लंबे वक्त तक टेस्ट खेलना चाहते हैं बद्रीनाथ

गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (22:57 IST)
सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ सरीखे क्रिकेटरों के निरंतर अच्छे प्रदर्शन दम पर पिछले एक दशक से भी अधिक समय तक क्रिकेट में बने रहने से प्रभावित युवा बल्लेबाज सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने भी कहा कि उनका लक्ष्य लंबे समय तक टेस्ट मैचों में बने रहना है।

बद्रीनाथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में छह फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट मैच की भारतीय टीम में चुना गया है तथा द्रविड़ और युवराज सिंह की अनुपस्थिति के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलना तय है।

इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए टीम में चयन पर खुशी जताते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि मेरे सामने यही लक्ष्य है कि मैं लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलता रहूँ।

दुलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में यहाँ दक्षिण क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह अब तक के अपने अनुभव को भुनाकर दक्षिण अफ्रीका के मजबूत आक्रमण के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बेहतरीन मौका है और मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूँगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं चयनकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरूँगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें