वार्न और मोदी ने लिया ट्विटर का पक्ष

सोमवार, 23 अगस्त 2010 (20:41 IST)
दुनिया भर में लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सक्रिय सदस्य और ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न तथा आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) टीम के क्रिकेट श्रृंखलाओं के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है।

वार्न ने मोदी को किए ट्वीट में कहा कि ईसीबी ने क्रिकेट खिलाड़ियों के ट्विटर इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाकर बेहद घटिया फैसला किया है। ट्विटर अपने समर्थकों से रूबरू होने का बहुत अच्छा माध्यम है। यह काफी आनंददायक है।

इससे पहले ललित मोदी ने ट्विटर पर प्रतिबंध लगाने की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि लगता है कि ईसीबी डर गई है।

गौरतलब है कि कल डेली मेल की एक रिपोर्ट में गया था कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगने की मुहिम चल रही है।

इंग्लैंड के क्रिकेटर जैसे ग्रीम स्वान, जेम्स एंडरसन, केविन पीटरसन और स्टीवन फिन ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करते हैं, और उनके 150000 से अधिक फालोवर हैं। लेकिन टीम प्रबंधन को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उन्हें डर है कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की बातें भी सार्वजनिक कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें