वेंगसरकर ने पवार से मुलाकात की

शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (16:47 IST)
मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने शनिवार को बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और भावी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात की।

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अखबारों में कालम नहीं लिखने पर राजी होने के लिए मुआवजे और क्रिकेट से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

पवार के निवास पर बैठक के बाद वेंगसरकर ने कहा कि यह बैठक बहुत अच्छी रही। हमने भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई चीजों और सभी अन्य मुद्दों पर चर्चा की। पवार और वेंगसरकर के बीच बैठक कल होनी थी, लेकिन बांद्रा में इंडोर क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के कारण इसे आज के लिए टाल दिया गया।

बोर्ड ने चयनकर्ताओं के अखबारों में कालम लिखने पर रोक लगाते हुए दिशानिर्देश जारी किए थे जिसके बाद वेंगसरकर और बीसीसीआई के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी।

यह विवाद उस समय निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया जब वेंगसरकर ने इस्तीफा देने की पेशकश की, लेकिन बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार ने उन्हें शांत करते हुए कहा चयनकर्ताओं को उपयुक्त मुआवजा दिलाने का वादा किया।

सूत्र ने कहा कि पवार ने वेंगसरकर की सभी बातें सुनीं। इस पर अब कल होने वाली कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी। पवार और वेंगसरकर के बीच बैठक कल होनी थी, लेकिन बांद्रा में इंडोर क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष समय नहीं निकाल पाए और इसे आज के लिए टाल दिया गया।

बोर्ड ने चयनकर्ताओं के अखबारों में कालम लिखने पर रोक लगाते हुए दिशानिर्देश जारी किए थे जिसके बाद वेंगसरकर और बीसीसीआई के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी।

इन दिशानिर्देशों के मुताबिक केवल एक ही चयनकर्ता को टेस्ट मैच देखने और विदेशी दौरों पर टीम के साथ जाने की अनुमति होगी। इन दिशानिर्देशों में मैचों के दौरान चयनकर्ताओं के ड्रेसिंग रूम में बैठने पर भी रोक लगाई गई थी।

यह विवाद उस समय निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया जब वेंगसरकर ने इस्तीफा देने की पेशकश की, लेकिन बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार ने उन्हें शांत करते हुए चयनकर्ताओं को उपयुक्त मुआवजा दिलाने का वादा किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें