शाकिब से छिनी कप्तानी, तमीम भी नपे

सोमवार, 5 सितम्बर 2011 (20:44 IST)
जिम्बाब्वे दौरे पर करारी हार झेलकर लौटी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और उपकप्तान तमीम इकबाल को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मीडिया चेयरमैन जलाल यूनुस ने एक संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा पहले हमें लगता था कि ये लोग अपना रवैया सुधारेंगे लेकिन अब हमारे पास कड़े कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हमने दौरे पर गए विभिन्न लोगों की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया है।

जिम्बाब्वे दौरे पर बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में 130 रनों की हार का सामना करना पड़ा था और पांच वनडे की सिरीज में पहले तीनों मैच हारने के बाद ही उसे जीत नसीब हो पाई थी।

बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से शाकिब के संबंध असहज रहे हैं और माना जा रहा है कि इन कटु संबंधों के कारण ही उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। शाकिब की शिकायत है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम चुनते वक्त उनकी राय नहीं ली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें