संगकारा का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

रविवार, 28 अक्टूबर 2007 (18:35 IST)
श्रीलंका के उपकप्तान कुमार संगकारा का हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ नवंबर से यहाँ होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में भाग लेना संदिग्ध हो गया है।

संगकारा के हैमस्ट्रिंग में आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय वार्मअप मैच के शुरुआती दिन शनिवार को एडिलेड में चोट लग गई थी।

श्रीलंका के कोच ट्रेवर बेलिस ने आज दूसरे दिन के खेल के बाद कहा.. इस समय उनके घुटने में सूजन है और वह लंगडा कर चल रहे हैं1 मैं नहीं जानता कि क्या वह पहले टेस्ट में खेलने के लिए समय पर फिट हो जाएँगे।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मोच मामूली है तो भी अगले हफ्ते क्वींसलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। हमारे लिए टेस्ट ज्यादा महत्वपूर्ण है और हम कोई भी फैसला इसे ही ध्यान में रख कर करेंगे।

इस बीच वॉर्मअप मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के गेंदबाजों को काफी पसीना बहाना पड़ा। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश ने चार विकेट पर 262 रन बना लिए1 श्रीलंका ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 368 रन पर घोषित की थी।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय टाम प्लांट 63 रन बनाकर और ल्यूक रोंची खाता खोले बिना खेल रहे थे। श्रीलंका के तेज गेंदबाज चनाका वेलागेडारा के हैमस्ट्रिंग में भी ओपनर ग्रेग मोलर (33) को विकेट के पीछे कैच कराने के एक ओवर बाद चोट लग गई।

दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 30 ओवरों में 87 रन दिए और उन्हें सिर्फ एक कामयाबी मिली1 उन्होंने दिन के आखिरी से पहले वाले ओवर में जाकर फिलिप ह्यूज (49) को स्टंप आउट कराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें