सहवाग ने वनडे में जमाया 1000वाँ चौका

बुधवार, 25 अगस्त 2010 (19:40 IST)
FILE
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में बुधवाको अपना तीसरा चौका जड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 चौके जमाने का रिकार्ड पूरा किया।

सहवाग एकदिवसीय मैचों में 1000 चौके लगाने वाले दुनिया के सातवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टेस्ट मैचों में भी यह कारनामा दिखाया और इस तरह से टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में 1000 से अधिक चौके जमाने वाले वह दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज हैं।

अपना 227वाँ वनडे मैच खेल रहे सहवाग ने भारतीय पारी के पाँचवें ओवर में काइल मिल्स पर लगातार तीन चौके लगाए थे। एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में लगाया गया तीसरा चौका वन डे में उनका 1000वां चौका था ।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 1927 चौके लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम पर है। उनके बाद सनथ जयसूर्या (1500), रिकी पोंटिंग (1164), एडम गिलक्रिस्ट (1162), सौरव गांगुली (1122) और ब्रायन लारा (1035) का नंबर आता है।

इससे पहले टेस्ट और वनडे दोनों में एक हजार से अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड तेंडुलकर, लारा और पोंटिंग के नाम पर दर्ज था और अब सहवाग भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। तेंडुलकर ने टेस्ट मैचों में 1789 से अधिक चौके लगाए हैं जबकि लारा ने 1559, पोंटिंग ने 1362 और सहवाग ने 1007 चौके जड़े हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें