भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में करीब तीन करोड़ रुपए के सेवा कर के दावे को चुनौती दी है, जो उस दौर का है जबकि वह कोलकाता नाईट राइडर्स से जुड़े थे और भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे।
उनके वकील अमिताभ मित्र ने कहा ‘अप्रैल 2006 से मार्च 2010 के बीच 1.51 करोड़ रुपए का दावा किया गया था बाद में दंड के तौर पर 1.51 करोड़ रुपए जोड़ दिए गए जिसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।’
मित्र ने कहा ‘उच्च न्यायालय की पीठ मंगलवार को इसकी सुनवाई करेगी।’ सेवा कर आयुक्त के के जायसवाल ने जब नवंबर 2012 में इस दावे को सही ठहराया तो गांगुली ने उच्च न्यायालय में अपील करने का रुख किया। यह दावा सितंबर 2011 में किया गया था। (भाषा)