बाएं हाथ के युवा स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शनिवार ने कहा कि उनमें और रविचंद्रन अश्विन में भारत के अतीत के दिग्गज स्पिनरों की विरासत को आगे बढ़ाने की क्षमता है क्योंकि वे दोनों साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को 159 रन पर ढेर कर दिया जिसमें अश्विन (31 रन पर छ: विकेट) और ओझा (44 रन पर तीन विकेट) ने मिलकर नौ विकेट चटकाए। भारत ने इससे पहले 438 रन बनाए थे।
ओझा ने वर्षा से प्रभावित रहे तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि भारत ने महान स्पिनर तैयार किये हैं और एक युवा स्पिनर के रूप में हम निश्चित तौर पर उनके पदचिन्हों पर चलने को उत्सुक हैं। हम विकेट हासिल कर रहे हैं और हम जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ओझा ने कहा कि उन्हें हरभजन सिंह के अनुभव की कमी खली लेकिन वह और अश्विन उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्होंने कहा कि अहम चीज भारत के लिए मैच जीतना है, फिर चाहे हरभजन सिंह हो या अश्विन। जब मैं भज्जी के साथ गेंदबाजी करता था तो हम काफी बात करते थे। हमें यह कमी खल रही है।
ओझा ने कहा कि अश्विन और मैं अब साथ खेल रहे हैं, हम दोनों भी एक-दूसरे से काफी बात करते हैं। उसने जितना क्रिकेट खेला है, उससे बेशक मदद मिलती है। अश्विन और मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और आगामी मैचों में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले ओझा ने कहा कि वे निराश हैं कि पहली पारी में पांच विकेट नहीं चटका पाए लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई की दूसरी पारी में वे ऐसा करने में सफल रहेंगे।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में गिरा एकमात्र विकेट हासिल करने वाले ओझा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं यहां पांच विकेट हासिल करने की सोच रहा था। विशेषकर तब जब आप यहां बड़े हुए हो, यहां आपने काफी मैच खेले हों।
निश्चित तौर पर यह काफी विशेष है। मुझे दूसरी पारी में भी विकेट मिला है और मेरी नजरें अपना लक्ष्य हासिल करने पर है। ओझा ने कहा कि भारत के पास मैच जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि विकेट से स्पिनरों को अब अधिक मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि यह अच्छा विकेट है। विकेट से कुछ उछाल मिल रहा है। अब दूसरी पारी में गेंद अधिक टर्न होने लगी है। पहली पारी में गेंद चौथे स्टंप से स्पिन हो रही थी लेकिन यह देखकर अब अच्छा लग रहा है कि गेंद मिडिल स्टंप से भी स्पिन हो रही है।
यह हमारे लिए अच्छा संकेत है। ओझा ने कहा कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं, हमें भरोसा है कि सब कुछ सही रहेगा। हमारे पास दो और दिन बचे हैं और जिस तरह से हम गेंदबाजी कर रहे हैं और मैच आगे बढ़ रहा है उससे हमें जीत का भरोसा है। (भाषा)