हाईवील्ड लॉयंस की उम्मीदें कायम

रविवार, 19 सितम्बर 2010 (21:54 IST)
रिचर्ड कैमरून (नाबाद 78) और कप्तान अलवीरो पीटरसन (नाबाद 57) की दमदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की हाईवील्ड लॉयंस ने रविवार को वेस्टइंडीज की गयाना को 29 गेंद शेष रहते नौ विकेट से रौंदकर चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं।

लॉयंस ने मैन ऑफ द मैच इथान ओ रैली (27 रन पर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन से गयाना को नौ विकेट पर 148 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 15.1 ओवर में एक विकेट पर 149 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

कैमरून ने सिर्फ 42 गेंदों में पाँच चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रन ठोंके, जबकि कप्तान पीटरसन ने 38 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 57 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 12.3 ओवर में 133 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।

लॉयंस के इस जीत के बाद अब तीन मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुँचने की होड़ में शामिल हो गया है। गयाना की टीम अपनी लगातार तीसरी हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

अपने पहले मैच में आईपीएल-थ्री की उपविजेता मुंबई इंडियंस को चौंकाने वाले लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गयाना की टीम ओ रैली की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। रैली ने ट्रेविस डाउलिन (7) और शिवनारायण चैटरगून (4) को पहले पाँच ओवरों में ही चलता कर दिया।

कप्तान रामनरेश सरवन (21) और स्टीवन जैकब्स (34) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गयाना ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गँवाए। सरवन ने अपनी पारी में चार चौके और जैकब्स ने पाँच चौके लगाए।

निचले क्रम में रोएस्टन क्रैंडन ने 15, डेरविन क्रिस्टियन ने 11, लेनोक्स कश ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाकर गयाना को 148 के स्कोर तक पहुँचाया। ओ रैली ने 27 रन देकर चार विकेट लिए और गयाना के शीर्ष और निचले क्रम को झकझोरा।

लॉयंस का इस ग्रुप में आखिरी मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से होगा, जबकि गयाना की टीम सेमीफाइनल में पहुँच चुकी साउथ ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें