श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर ताना मारते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उन्होंने शायद हार के डर से सही तरीके से खेल नहीं दिखाया।
सहवाग ने ट्विटर पर कहा ‘यदि हम ऊर्जा, निस्वार्थ भाव और जुनून से खेलते हैं तो यह सही तरीके से खेला गया खेल होता है।’ एक अन्य ट्वीट में सहवाग ने संकेत दिया कि भारत के हाथों करारी हार के डर से श्रीलंकाई घबरा गए थे।
उन्होंने कहा ‘डर और चिंता कई बार आपको विचलित कर देती है। सच यह है कि हार या जीत के बावजूद जिंदगी चलती रहती है। निस्वार्थ भाव से खेलना और टीम की भलाई के लिए काम करना जरूरी है।’ (भाषा)