विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहाँ चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में शनिवार को 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अपनी इस संक्षिप्त पारी का पहला रन बनाने के साथ ही वे वर्ष 2008 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सहवाग के 2008 में 11 मैचों में 59.75 के औसत से 1195 रन हो गए हैं, जिनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ को दूसरे नंबर पर छोड़ दिया है। स्मिथ के 11 मैचों में 69.35 के औसत से 1179 रन हैं।
सहवाग तीसरे टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन वे पहली पारी में मात्र एक रन पर आउट होकर स्मिथ की बराबरी पर रह गए थे।
भारतीय ओपनर के 1195 रन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन शामिल हैं, जो उन्होंने इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में बनाया था। इस वर्ष रन बनाने वाले अन्य प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों में वीवीएस लक्ष्मण ने 12 मैचों में 894 रन, गौतम गंभीर ने छह मैचों में 758 रन और सचिन तेंडुलकर ने 10 मैचों में 739 रन बनाए हैं।