आईपीएल में दिल्ली ने दर्ज की 7 विकेट की धमाकेदार जीत
शुक्रवार, 13 मई 2016 (00:25 IST)
हैदराबाद। धारदार गेंदबाजी के बाद क्विंटन डी कॉक (44) की अगुवाई में बल्लेबाजों के सधे हुए प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को आईपीएल-नौ के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 11 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण चुनने वाली दिल्ली की टीम ने हैदराबाद की चुनौती को आठ
विकेट के नुकसान पर 146 रनों पर थामने के बाद 18.1 ओवरों में ही तीन विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को सात विकेट से अपनी झोली में डाल लिया। एक समय दिल्ली को 18 गेंदों पर 16 और 15 गेंदों पर 9 रन की दरकार थी। 19वें ओवर की शुरुआत युवराज सिंह ने की। संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर विजयी छक्का लगा डाला।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्विंटन डी कॉक के अलावा संजू सैमसन (नाबाद 34) और रिषभ पंत (नाबाद 39) ने जबर्दस्त पारियों की बदौलत टीम को आसानी से मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
दस मैचों में यह दिल्ली की छठी जीत है और टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात की यह सातवीं हार है और टीम 11 मुकाबलों में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
इससे पूर्व कप्तान डेविड वार्नर (46) और शिखर धवन (34) की उपयोगी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा था।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से वार्नर और शिखर के अलावा केन विलियमसन ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
कप्तान वार्नर और शिखर धवन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। जयंत यादव की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वार्नर ने 30 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 46 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली। इसके बाद शिखर ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की।
स्पिनर अमित मिश्रा ने शिखर को संजू सैमसन के हाथों लपकवा कर उनकी पारी का अंत किया। शिखर ने 37 गेंदों पर 34 रनों की पारी में तीन चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर अधिक नहीं टिक सका और टीम 146 रन ही बना सकी। (वार्ता/वेबदुनिया)