उल्लेखनीय है कि कप्तान स्मिथ के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, ऊपरी क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, विकेटकीपर मैथ्यू वेड, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हैजलवुड श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
फिंच ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा, 'मैं टीम की कमान एक बार फिर संभालने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने इससे पहले 2016 में ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में कप्तानी की थी और जब आप अपने देश की टीम की कप्तानी करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यह आपको अधिक खुशी देता है।'