जय शाह का बड़ा ऐलान, अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप का आयोजन करेगा ACC

WD Sports Desk
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (11:21 IST)
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने बुधवार को महिला अंडर-19 टी20 एशिया कप (U-19 T20 Asia Cup) की शुरुआत की घोषणा की जो हर दो साल में आयोजित किया जाएगा और यह युवा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारी के लिए अहम टूर्नामेंट होगा।
 
शाह की अध्यक्षता में एसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। शाह एक दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

<

The inaugural edition of the Women's U19 T20 Asia Cup was announced at the Executive Board meeting of the ACC held in Malaysia.
The meeting was held under the leadership of Mr. Jay Shah, President of the ACC.https://t.co/RMwK17l08K#ACC pic.twitter.com/GHTyRkxYkT

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2024 >
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य एशिया की उभरती महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देकर महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करना है जिससे अंततः एशियाई टीमों को विश्व मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
 
शाह ने कहा, ‘‘महिला अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि है जो युवा महिला क्रिकेटरों को अपने कौशल को विकसित करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करती है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहल एशिया में महिला क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करती है और हमें इन निर्णयों के स्थायी प्रभाव पर गर्व है, न केवल हमारे सदस्य देशों के भीतर बल्कि वैश्विक क्रिकेट समुदाय में भी।’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख