Priyanka Gandhi's allegations against UP government: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने उत्तरप्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद मंगलवार को नई दिल्ली में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोहरा खेल, खेलकर आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के युवाओं पर सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से आघात कर रही है।
उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी जिसमें उत्तरप्रदेश सरकार को राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की नई चयन सूची तैयार करने को कहा गया था। शीर्ष अदालत ने जून 2020 और जनवरी 2022 में जारी शिक्षकों की चयन सूचियों को रद्द करने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश पर भी रोक लगा दी जिनमें 6,800 अभ्यर्थी शामिल थे।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तरप्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा ने जैसा युवा और सामाजिक न्याय विरोधी रवैया अपनाया है, वह हैरान करने वाला है। दोहरा खेल, खेलकर आरक्षित और अनारक्षित- दोनों श्रेणी के युवाओं पर सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से आघात किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण घोटाला कर सैकड़ों दलित, पिछड़े अभ्यर्थियों का हक मारा और अब भी भाजपा की मंशा सामाजिक न्याय को लटकाने और भटकाने जैसी ही है। यह अन्याय बंद होना चाहिए।(भाषा)