दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एक दिवसीय मैच में 177 रनाे से रौंद कर अफगानिस्तान ने शीर्ष पांच आईसीसी रैंकिंग वाली एकदिवसीय टीम के खिलाफ अपनी पहली श्रृंखला जीतकर इतिहास रच दिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में खेलते हुए, अफगानिस्तान ने यहां शारजाह में दूसरे मैच में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस जीत ने वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जिसने 2018 में उसी स्थान पर जिम्बाब्वे पर उनकी 154 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ और राशिद खान ने अफगानिस्तान की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। गुरबाज़ ने अपना सातवां एकदिवसीय शतक ठोका, जो इस प्रारूप में किसी भी अफगानिस्तान बल्लेबाज द्वारा बनाये गये सबसे अधिक शतक है। उन्हे रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई (नाबाद 86) का भरपूर साथ मिला।
सीरीज अपने नाम करने के बाद उत्साह से लबरेज अफगानिस्तान की नजर अब रविवार को अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराने पर होगी।(एजेंसी)