AI से छांटे जाएंगे पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ी, अध्यक्ष का प्लान सुनकर रह जाएंगे दंग

WD Sports Desk
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (16:54 IST)
Pakistan Cricket Board :  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने खुलासा किया है कि बोर्ड आगामी चैंपियंस कप के लिए टीम तैयार करने के लिए Artificial Intelligence (AI) का उपयोग कर रहा है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट की करारी हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की जगह ले सकें।
 
नकवी ने कहा,‘‘‘यह हार बेहद निराशाजनक है। समस्या यह है कि चयन समिति के पास ऐसे खिलाड़ियों का पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकें।’’
 
पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में जीता था। इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ALSO READ: KKR ने नहीं किया Retain, तो इस टीम में खेलना पसंद करेंगे रिंकू सिंह
 
पाकिस्तान सीरीज के शुरुआती मैच में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा। उसने चार तेज गेंदबाजों को टीम में रखा लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ।



 
नकवी ने कहा,‘‘बांग्लादेश के खिलाफ हार दुखद है लेकिन चयन समिति ने टीम प्रबंधन को 17 खिलाड़ी दिए थे। अगर कोच या कप्तान ने इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा तो यह उनका फैसला है। हो सकता है कि उन्होंने गलती की हो लेकिन इसका चयन समिति से कोई लेना देना नहीं है।’’

ALSO READ: जेल जाने के खतरे के बीच शाकिब को मैदान में अकड़ दिखाना पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना
 
पीसीबी ने 12 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू चैंपियंस कप के लिए पांच मेंटर्स की घोषणा की है, जिसमें पांच टीमें शामिल होंगी। वकार यूनिस, मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद और शोएब मलिक मेंटर के रूप में काम करेंगे। चैंपियंस कप 50 ओवर का टूर्नामेंट होगा।
 
 
नकवी ने कहा कि चैंपियंस कप के लिए चुने गए 150 खिलाड़ियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence AI) की मदद से चुना गया था। उन्होंने कहा कि चैंपियंस कप के प्रदर्शन और रिकॉर्ड से चयनकर्ताओं को पाकिस्तान की सीनियर टीम में आवश्यक बदलाव करने में मदद मिलेगी।
 
 
नकवी ने कहा, "हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी थे जिनके रिकॉर्ड हमारे पास नहीं थे।" “यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का एक पूल होगा, और फिर हमें जो सर्जरी करनी होगी वह चयन समिति करेगी। आप किसी को तब तक नहीं हटा सकते जब तक आपके पास उसकी जगह लेने के लिए कोई बेहतर व्यक्ति न हो।

<

Mohsin Naqvi said "these 150 players that have been selected for champions Cup, 80% of it's done by AI ( artificial intelligence ) and 20% by humans #pcb #babarazam #pakvsban pic.twitter.com/n59UW5RY63

— Crictips (@CrictipsIndia) August 27, 2024 >

ALSO READ: BCCI ने घरेलु क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया बड़ा कदम, अच्छा प्रदर्शन करने पर दी जाएगी इनामी धनराशि
 
उन्होंने आगे कहा “जिन 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से 80% AI द्वारा किया गया है, और 20% इंसान द्वारं किया गया। इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता. हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20% महत्व दिया। यदि हम किसी ख़राब खिलाड़ी को प्रतिस्थापित करते हैं, तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे। हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में जगह का हकदार कौन है।"