यहां सेंट स्टीफंस मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के इस मुकाबले में रॉय ब्वायज की टीम कुंज शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने 38.1 ओवर में 184 रन पर लुढ़क गयी। रॉय ब्वायज की तरफ से साजिद मोहम्मद ने 69 गेंदों पर 57 रन और बॉबी यादव ने 86 गेंदों पर 68 रन बनाए। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका।