आईपीएल 2020 के बाद होगा ‘ऑल-स्टार’ क्रिकेट मैच

Webdunia
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (18:04 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण के बाद एक ‘ऑल स्टार’ मैच का आयोजन किया जाएगा। पहले इस मैच का आयोजन आईपीएल से पहले किया जाना था। 
 
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच का आयोजन आईपीएल से तीन दिन पहले होना था। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा और 24 मई को समाप्त होगा। 
 
लेकिन परिचालन संबंधित कारणों से अब यह टूर्नामेंट के अंत में आयोजित किया जाएंगा। दो टीमों का फैसला आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 
 
हालांकि अभी तक मैच की तारीख और स्थल पर फैसला नहीं हुआ है। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने वेबसाइट से कहा, ‘यह मैच टूर्नामेंट के बाद खेला जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे और इसी आधार पर दोनों टीमों को चुना जाएगा।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख