ये घटना तब घटी, जब रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी 14वें ओवर में पहली दो गेंद पर छक्का लगने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा ने बाउंसर फेंकी, जो उनके सिर पर जा लगी। मैदान पर फर्स्टएड देने के बाद वह कुछ वह मैदान पर रुके रहे और उन्होंने बल्लेबाजी को जारी रखने का फैसला किया। लेकिन फिर जब इस्लामाबाद की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तब रसेल को पहले ही ओवर के दौरान उन्हें स्ट्रेचर पर लेटा कर बाहर ले जाया गया और स्कैन के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया।