इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को आठ से 20 जुलाई के बीच तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलने हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम 27 जुलाई से 24 अगस्त के बीच पांच टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी।
पीसीबी ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गयी टी20 टीम में आज़म खान को भी मौका दिया है। आज़म पेशे से एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सबसे खास बात तो यह है कि वह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मोइन खान के बेटे हैं। 22 वर्षीय आज़म को पहली बार पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।
अभी तक बहुत खराब रहा है ट्रैक रिकॉर्ड
जब से आज़म खान का नाम पाकिस्तान की टीम में देखने को मिला है, तब से क्रिकेट के गलियारों में लगातार पीसीबी टीम मैनेजमेंट और मोइन खान चर्चा का एक बड़ा विषय बने हुए हैं। दरअसल, आज़म खान ने अभी तक अपने प्रोफेशेनल करियर में केवल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है। वहीँ उनके पास 15 लिस्ट ए और 36 टी20 मैचों का ही अनुभव है।