दुबई:श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज़ मई माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतकर यह खिताब हासिल करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं।इस पुरस्कार की शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी। आईसीसी ने सोमवार को घोषणा की कि मैथ्यूज़ और पाकिस्तान की तुबा हसन को इस माह प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है।
ऑलराउंडर के तौर पर वर्षों से श्रीलंका क्रिकेट की सेवा करते आ रहे एंजलो मैथ्यूज को यह पुरुस्कार तब मिला है जब वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इस प्रारुप से भी वह कभी भी संन्यास ले सकते हैं। साल 2020 में शुरु हुआ यह पुरुस्कार जीतने वाले वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरिज का पुरस्कार जीता। कराची में अपने पहले मैच में उन्होंने आठ रन देकर तीन विकेट लिये।पुरस्कार की दौड़ में उन्होंने पाकिस्तान की बिसमाह मारूफ और जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को पछाड़ा।