ठाकुर इस समय बोर्ड के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्हें पूर्वी क्षेत्र की ओर से इस पद के लिए प्रस्तावित किया जाएगा, क्योंकि इस पद के लिए उम्मीदवारी के लिए इसी का नंबर है। ठाकुर लोकसभा में भाजपा सांसद हैं। उन्हें पूर्वी क्षेत्र के सभी सदस्यों से समर्थन प्राप्त है जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब शामिल हैं।
मनोहर ने 7 महीने बोर्ड के इस शीर्ष पद पर काबिज रहने के बाद इस्तीफा दिया जिससे दुनिया की सबसे अमीर और सबसे ताकतवर क्रिकेट संस्था के नए प्रमुख के चुनाव की जरूरत पड़ी। उन्हें 12 मई को आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था। एक बार ठाकुर को सर्वसम्मति से चुन लिया जाए तो सचिव के पद का चयन उनके अधीन होगा।