नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदाह एक्सप्रेस ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका अनुष्का शर्मा ने निभाई है।
यह फिल्म विश्व क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी के शानदार करियर पर आधारित है, जो महिला विरोधी राजनीति से उत्पन्न अनगिनत बाधाओं के बावजूद क्रिकेट खेलने के अपने एकमात्र सपने की ओर बढ़ती रहीं।
अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी चकदाह एक्सप्रेस का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है।
ओवर द टॉप मंच की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में अनुष्का शर्मा ने कहा, यह वास्तव में एक खास फिल्म है, क्योंकि यह एक बड़े बलिदान की कहानी है। चकदाह एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया के कई सच सामने लाएगी।
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में चकदाह शहर से नाता रखने वाली झूलन गोस्वामी ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कभी-कभी किसी पुरुष की उपलब्धियों को आपकी उपलब्धियों से बढ़कर माना जाए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मैदान खाली हो। जब आप पिच पर गेंदबाजी करने आते हैं, तो आपको सिर्फ विरोधी टीम का खिलाड़ी बल्ला पकड़े नजर आता है और वे स्टंप, जिन्हें आपको निशाना बनाना है।
गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी भारत की एक प्रमुख तेज गेंदबाज है जो लंबे समय से टीम के लिए विकेट निकालने का दारोमदार निभा रही है। इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेती हैं।
रैंकिंग के लिहाज से वनडे क्रिकेट में वह दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वहीं ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी वह टॉप 10 में शामिल हो गई है।मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसे मशहूर बल्लेबाजों के बीच झूलन गोस्वामी ने अपनी गेंदबाज के तौर पर लोकप्रिय छवि बनाई है।
हाल ही में दुबई स्थित क्रिकफ्लिक्स ने रेयर नान फंगेबल टोकन (एनएफटी) क्रिकेट मेमोरैबिलिया आक्शन लान्च करने के लिए रेवस्पोर्ट्ज़ और फैनेटिक स्पोर्ट्स के साथ हाथ मिलाया था औऱ भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी इसमें प्री-बिड पाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई थी।
नीलामी शुरू होने से पहले ही गोस्वामी की 2017 विश्व कप जर्सी प्री-बिड हो चुकी थी। इससे झूलन एनएफटी क्रिकेट जगत में कई दिग्गजों की बराबरी पर आ गई थी। महिला इंटरनेशनल वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज झूलन ने कहा था, "मैं बहुत खुश हूँ। क्या मैं कह सकती हूं कि यह मेरे कई अन्य साथियों के लिए एनएफटी मूल्य को अनलॉक करने और प्रशंसकों तक पहुंचने की शुरुआत होगी।"