विराट मेरे और पोंटिंग जैसे कप्तान हैं : स्टीव वॉ

Webdunia
शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (16:03 IST)
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें अपने और हमवतन रिकी पोंटिंग जैसा कप्तान बताया है। 

स्टीव वॉ ने क्रिकेटडॉटकॉम एयू से कहा कि वे काफी आक्रामक कप्तानी करते हैं और उनकी शारीरिक भाषा भी सकारात्मक है। उनमें वे सभी गुण है, जो मैं अपनी टीम में चाहता था। उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी में उनके और रिकी के गुण हैं लेकिन उसकी अपनी अलग पहचान है।
 
विराट इस समय ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के निशाने पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में डीआरएस से लेकर छींटाकशी तक के कई मामले सामने आए हैं। इसमें दोनों देशों के खिलाड़ी भी एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट और 325 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय स्टीव वॉ ने कहा कि मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि आपका रवैया महत्वपूर्ण है जिससे आप एक-दूसरे को सकारात्मक ऊर्जा दे सकते हैं। विराट ऐसा करते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी अपने कप्तान का समर्थन करते हैं और उनके लिए खेलते हैं, जो एक कप्तान के लिए शुभ संकेत हैं। (वार्ता)
अगला लेख