मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद 1 साल के प्रतिबंध की सजा भोगने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर शतक जड़ दिया। उनका एशेज सीरीज 2019 की 4 पारियों में यह तीसरा और करियर का 26वां शतक है। इसी के साथ स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (25 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ अपने करियर में कभी भी लगातार इतने फॉर्म में नहीं रहे, जितने कि एशेज सीरीज 2019 में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों (144, 142 रन) में शतक जड़े थे। लॉर्ड्स की पहली पारी में 92 रन बनाने वाले सिमथ दूसरी पारी चोट से नहीं उबर पाए थे और यही कारण है कि वे तीसरा टेस्ट नहीं खेले थे।
विराट को टेस्ट रैंकिंग के बाद शतक में पछाड़ा : हाल ही में आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को 1 अंक के अंतर से नंबर वन की पायदान से नीचे उतारा था और फिर उन्होंने गुरुवार को 67 टेस्ट की 121वीं पारी में 26वां टेस्ट शतक जड़कर टीम इंडिया के कप्तान को पछाड़ दिया। विराट के 79 टेस्ट मैचों की 135 पारियों में 25 टेस्ट शतक हैं।
सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा : स्टीव स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 26वां टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़कर नंबर 2 की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। सचिन ने 26 टेस्ट शतक पूरे करने के लिए 136 पारियां खेली थी। क्रिकेट के संत डॉन ब्रैडमैन के बाद स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं क्योंकि ब्रैडमैन ने 69 पारियों में ही 26 टेस्ट शतक बना लिए थे। चौथे स्थान पर सुनील गावस्कर (144 पारी) और पांचवें स्थान पर मैथ्यू हैडन (145) हैं।
स्टीव के बल्ले से बह रहा है रनों का झरना : ऐेसा लगता है कि स्टीव स्मिथ के बल्ले से रनों का झरना फूट पड़ा हो। एशेज की चार पारियों में 3 शतक किसे कहते हैं, यह तो क्रिकेट का जानकार ही समझ सकते है। एशेज सीरीज खेलने जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब भी स्टीव जबरदस्त फॉर्म में थे। एशेज की पिछली 8 पारियों में उन्होंने 239, 76, 102 (नाबाद), 83, 144, 142, 92, नाबाद 211 रन बनाए हैं।