एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टी-20 विश्वकप में पहले खेलेगी क्वालिफायर्स, टीम की हुई घोषणा

Webdunia
शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (13:43 IST)
कोलंबो: आस्ट्रेलिया में अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिये श्रीलंका ने
शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टीम पहले टी-20 विअशवकप का क्वालिफायर खेलेगी। टीम को पहला मैच नामीबिया की टीम से 16 अक्टूबर को खेलना है।

चोट की समस्या से जूझ रहे दुष्मांथा चामीरा और लहीरू कुमारा को टीम में जगह मिली है, हालांकि उन्हें टूर्नामेंट के लिये फिटनेस साबित करनी होगी। अशीन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनूरा फरनांडो और नुवांडू फरनांडो के नाम भी स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किये गये है जबकि जयविक्रमा टीम के साथ आस्ट्रेलिया के लिये उड़ान भरेंगे।

हाल ही में संपन्न एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को विश्व कप में खेलने का मौका दिया गया है। एशिया कप में पदार्पण करने वाले मथीशा पथिराना विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गये हैं।

स्टैंडबाई :- अशीन बंडारा,प्रवीन जयविक्रमा,दिनेश चांदीमल,बीनूरा फरनांडो,नुवांदू फरनांडो।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख