ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनी, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

WD Sports Desk
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (13:05 IST)
Australia vs England ODI Series : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में इंग्लैंड पर डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर 49 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला भी 3-2 से जीत ली हैं।

रविवार देर रात खेले इस मुकाबले में 28 रन देकर चार विकेट लेने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं सीरीज में छह विकेट और 248 रन बनाने पर ट्रैविस हेड मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा और लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए 52 गेंदों में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से (72) रन बनाये। इन तीनों ने मिलकर इंग्लैंड को 25 ओवर में ही 202 रन तक पहुंचा दिया था।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जेकब बेथेल (13), आदिल राशिद (36), जेमी स्मिथ (6), लियम लिविंगस्टन (शून्य), मैथ्यू पॉट्स (6)रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 49.2 ओवर में 309 के स्कोर पर रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने चार विकेट लिये। ऐरन हार्डी, ऐडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।


ALSO READ: MS Dhoni के लिए बनाया यह खास नियम, विदेशी खिलाड़ी भी नहीं कर सकेंगे अब कोई नाटक

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने के साथ ही बारिश के आने की संभावना थी। इसको देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, ताकि डकवर्थ-लुइस नियम से फैसले का फायदा लिया जा सके।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख