AUSvsNZ ट्रैविस हेड के तूफानी 45 रन रनों की पारी और उसके बाद एडम जम्पा चार विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 मुकाबले न्यूजीलैंड को 72 रनों से हरा दिया है।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन छह रन का विकेट गंवा दिया। चौथे ओवर में विल यंग भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान मिचेल सैंटनर भी सात रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड की ओर ग्लेन फिलिप्स ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली।
मार्क चैपमैन दो रन, जॉश क्लार्कसन 10 रन, ऐडम मिल्न शून्य, ट्रेंट बोल्ट 16 रन, लॉकी फर्ग्युसन चार रन बनाकर आउट हुये। बेन सीयर्स दो रन बनाकर नाबाद रहे तथा डेवन कॉन्वे चोट के कारण खेलने नहीं आये। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।
सीयर्स ने सातवें ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेड ने 22 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। इसके बाद सीयर्स ने ग्लेन मैक्सवेल छह रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। मिचेल मार्श 26 रन, जॉश इंग्लिस पांच रन, टिम डेविड 17 रन, मैथ्यू वेड एक रन, पैट कमिंस 28 रन, ऐडम जम्पा एक रन बनाकर और जॉश हेजलवुड शून्य पर आउट हुये। नेथन एलिस 11रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन ने 12 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके हुए शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 174 के स्कोर पर समेट दिया। ऐडम मिल्न, बेन सीयर्स और मिचेल सैंटनर ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)