शाबाश ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज ना खेलकर की मिसाल कायम

WD Sports Desk
बुधवार, 20 मार्च 2024 (12:36 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला स्थगित कर दी है।सीए के बयान के अनुसार अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों स्थिति में गिरावट के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ परामर्श के बाद अफगानिस्तान के साथ निर्धारित तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगस्त में तटस्थ स्थान पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने थे। लेकिन सीए ने मानवाधिकार मुद्दों के कारण श्रृंखला को स्थगित करने का विकल्प चुना।

बाहरी दबाव के आगे घुटने मत टेकिये, अफगानिस्तान ने श्रृंखला स्थगित करने पर सीए की निंदा की

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला स्थगित होने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया से उनकी सरकार के दबाव के आगे घुटने नहीं टेकने का आग्रह किया है।क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली घरेलू टी20 श्रृंखला स्थगित कर दी । उसने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के बदतर हालात का हवाला देकर यह फैसला लिया।

तल्ख लहजे में लिखे गए पत्र में सीए के इस कदम की निंदा करते हुए एसीबी ने कहा ,‘‘ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक और द्विपक्षीय श्रृंखला स्थगित करने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले से निराश है। हम क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से दूर रखने की पैरवी करते हैं । अफगानिस्तान में क्रिकेट का काफी प्रभाव है और लोगों को यह खुशियां देता है।’’

इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भी रद्द कर दिया था जिसके बाद यूएई में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी स्थगित कर दी गई।

अफगानिस्तान बोर्ड का मानना है कि सीए आस्ट्रेलिया सरकार के निर्देशों पर काम कर रहा है।इसने कहा ,‘‘ एसीबी क्रिकेट आस्ट्रेलिया से आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश होने के अपने दर्जे को समझने और उसका सम्मान करने का अनुरोध करता है । इसके साथ ही यह अनुरोध भी करता है कि बाहरी दबाव या राजनीतिक प्रभाव के आगे घुटने टेकने की बजाय वैकल्पिक समाधान तलाशे।’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख