सिर पर बल्ला लगने से अस्पताल पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (19:03 IST)
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया में शैफील्ड शील्ड घरेलू मैच के दौरान विक्टोरियन स्टेट के विकेटकीपर सैम हार्पर सिर पर बल्ला लगने से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।       
हार्पर को ये चोट उस समय लगी जब मैच के दूसरे दिन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जैक लेहमन पीछे की ओर से शॉट के प्रयास में हार्पर के सिर पर बल्ला मार बैठे। 
       
क्रिकेट विक्टोरिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है, 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज हार्पर अभी चोट से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं और वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे। डॉक्टरों की ओर से निर्देश मिलने के बावजूद ही उन्हें घर वापस भेजा जाएगा। हमें उम्मीद है कि वह इस सप्ताह के आखिरी तक चोट से उबर जाएंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें