लगातार 3 वनडे मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ

WD Sports Desk

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (15:30 IST)
AUSvsENG एश्ली गार्डनर (102) की शतकीय, तालिया मैक्ग्रा (55) और बेथ मूनी (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अलाना किंग (पांच विकेट) और मेगन शूट (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शुक्रवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 86 रनों से हरा दिया हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला भी 3-0 से जीत ली हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 308 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब नहीं रही और उसने 29 के स्कोर पर मैया बाउचियर और हीथर नाइट के विकेट गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट साइबर ब्रंट ने टैमी बोमॉन्ट के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। जॉर्जिया वेयरहम ने टैमी बोमॉन्ट (54) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वेयरहम ने इसके बाद हीथर नाइट (61) को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक उसका और डेनिएल वायट (35), एमी जोंस (30) और शार्लेट डीन (12) रन बनाकर आउट हुई। अलाना किंग और मेगन शूट ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 42.2 ओवर में 222 रन पर ढ़ेरकर मुकाबला 86रनों और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

Australia take a 6-0 points lead in the Women's Ashes with a convincing win in Hobart #AUSvENGhttps://t.co/50bZ6iMjjQ pic.twitter.com/XqeqqOstvZ

— ICC (@ICC) January 17, 2025
इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 59 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिये। फीबी लिचफील्ड (15), एलिस पेरी (दो), कप्तान अलिसा हीली (15) और ऐनाबेल सदरलैंड (10) रन बनाकर आउट हुई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एश्ली गार्डनर ने बेथ मूनी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में शार्लेट डीन ने बेथ मूनी (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।तालिया मैक्ग्रा ने 45 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। अलाना किंग (नौ) रन बनाकर आउट हुई। एश्ली गार्डनर ने आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (102) रन बनाये। जॉर्जिया वेयरहम (नाबाद 38) रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया।इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल,नेट साइबर ब्रंट और शार्लेट डीन ने दो-दो विकेट लिये। लॉरेन फाइलर और सोफी एकल्सटन ने एक -एक बल्लेबाज को आउट किया। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी