पिछले महीने ढाका के कैफे में हमले के बाद दौरे के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले हफ्ते कहा कि अक्टूबर और नवंबर में दौरा योजना के अनुरूप ही होगा जिसमें 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं। ईसीबी के एक दल ने बांग्लादेश का दौरा किया था जिसके बाद ही उसने यह पुष्टि की है। इस दल में उनके लिए लंबे समय से काम कर रहे सुरक्षा प्रमुख रेग डिकासन भी शामिल थे।
नाटिंघमशर के सलामी बल्लेबाज हेल्स ने कहा कि अगर आप बांग्लादेश नहीं जाना चाहते हैं तो आप टीम में अपना स्थान गंवा सकते हैं, विशेषकर मैं। हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के मंगलवार को ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड के लिए 171 रन का रिकॉर्ड बनाकर फॉर्म में वापसी की। हेल्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 444 रन का नया वनडे विश्व रिकॉर्ड बनाया था और सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
उन्होंने कहा कि मैं अब भी सुनिश्चित नहीं हूं कि क्या करूं? अगले हफ्ते या आगे फैसला करना मुश्किल होगा। क्रिस वोक्स भी हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट की तरह इस समय बांग्लादेश के दौरे के लिए खुद की पुष्टि करने से इंकार कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा विशेषज्ञ डिकासन ने आश्वासन दे दिया है। (भाषा)