ढाका: मेहदी हसन मिराज़ (12/4) की शानदार गेंदबाजी और नजमुल हसन शांतो (47 गेंद, 46 रन) की धैर्यवान बल्लेबाजी की बदौलत बंगलादेश ने रविवार को रोमांचक दूसरे टी20 में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।
बंगलादेश की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मिराज़ ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और हसन महमूद को एक-एक सफलता हासिल हुई।
सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 19 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई मगर मिराज़ की फिरकी में फंसकर अन्य इंग्लिश बल्लेबाज असफल हो गये। बेन डकेट ने 28 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर टीम को ऑलआउट होने से पहले 117 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
<
Modhumoti Bank Limited T20i Series: Bangladesh vs England: 2nd T20
Bangladesh won by 4 wickets & secured the series by 2-0
इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (13/3) की शानदार गेंदबाजी के सहारे इस छोटे स्कोर का शानदार तरीके से रक्षण करते हुए बंगलादेश के छह विकेट गिरा दिये। शांतो ने हालांकि संकटमोचक की भूमिका निभाई और 46 रन की नाबाद पारी खेलकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।