बैंटन की अर्द्धशतकीय पारी बेकार, बारिश से धुला इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 मैच

Webdunia
शनिवार, 29 अगस्त 2020 (12:12 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन की 42 गेंद में खेली गई 71 रन की अर्द्धशतकीय पारी बेकार चली गई क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण बिना नतीजे के रद्द हो गया। बैंटन ने शुक्रवार को शानदार पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए, जिससे इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए थे। तभी ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश शुरू हो गई। पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि मैदानकर्मी गीली आउटफील्ड को खेलने की स्थिति में नहीं पहुंचा सके। 
 
इंग्लैंड हालांकि इस बात से चिंतित होगा कि बैंटन के आउट होते ही उसने 19 गेंद में 14 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी 2 रन पर आउट हो गए थे और डेविड मलान ने 23 गेंद में इतने ही रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड की टीम छह ओवर में एक विकेट गंवाकर महज 34 रन ही बना सकी जो 2016 विश्व टी20 फाइनल के बाद उसका न्यूनतम पावरप्ले स्कोर है। इमाद वसीम ने 31 रन देकर और शादाब खान ने 33 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए। श्रृंखला के अगले दो मैच रविवार और मंगलवार को खेले जाएंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख