पंजाब को 25 रनों से हराकर बड़ौदा पहुंची सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (22:50 IST)
अहमदाबाद: नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में बड़ौदा ने पंजाब को 25 रन से और तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से पराजित किया।
 
बड़ौदा ने दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान केदार देवधर (64) और कार्तिक काकड़े (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 97 की साझेदारी की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। पंजाब की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। देवधर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
 
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे बड़ौदा के कप्तान देवधर ने 49 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। निनाद रथवा ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाये जबकि विष्णु सोलंकी ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये। कार्तिक ने 41 गेंदों पर नाबाद 53 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अतीत सेठ नौ रन पर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम बड़ौदा की सटीक गेंदबाजी के सामने मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी। पंजाब के 85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उसका संघर्ष समाप्त हो गया। पंजाब की तरफ से गुरकीरत सिंह मान ने 37 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये जबकि कप्तान मनदीप सिंह ने 24 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 42 रन बनाये।
 
सिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने 15-15 रन का योगदान दिया। बड़ौदा की तरफ से लुकमान मेरिवाला ने 28 रन पर तीन विकेट और निनाद रथवा ने 18 रन पर दो विकेट झटके।बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब के लिए मुकाबला होगाफाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख