दक्षिण अफ्रीका के क्लासेन और मुल्डर करेंगे टेस्ट पदार्पण

Webdunia
शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (19:02 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और ऑलराउंडर विआन मुल्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।


दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए क्लासेन और मुल्डर को 15 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया है, जबकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे एंडिले फेहलुकवायो और क्रिस मॉरिस को टीम से बाहर रखा गया है।

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई है और विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

26 साल के क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक चार वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 110 और 85 रन बनाए हैं। वहीं मुल्डर ने अब तक एकमात्र वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने दो रन बनाए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख