मुंबई। बीसीसीआई के मौजूदा पदाधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति को संकेत दिया है कि विशेष आम बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल को ही होगी। उन्होंने बैठक में शारीरिक रूप से मौजूद होने में असमर्थ समिति के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ने का न्योता भी दिया है।
तीनों ने सीओए को भेजे जवाब में कहा कि उच्चतम न्यायालय के दो जनवरी 2017 के आदेशानुसार चयनित पदाधिकारियों को अपने काम को अंजाम देना है। जहां तक एसजीएम की बैठक स्थगित करने का प्रश्न है तो यह संभव नहीं है क्योंकि तीन दर्जन सदस्यों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा, समिति के सदस्य यदि बैठक में नहीं आ सकते तो वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं। आपकी इच्छानुसार एनसीए की बैठक स्थगित कर दी गई है। (वार्ता)