बीसीसीआई को अभी से सताने लगी आईपीएल 2019 की चिंता, वक्त से पहले हो सकता है शुरू

Webdunia
शनिवार, 2 जून 2018 (12:01 IST)
आईपीएल 2018 को अभी समाप्त हुए कुछ ही दिन बीते है और बीसीसीआई को आईपीएल के अगले संस्करण की चिंता सताने लगी है। दरअसल, अगले साल 30 मई से आईसीसी विश्व कप शुरू होना है और भारत में चुनाव भी हैं। इसके देखते हुए आईपीएल 29 मार्च से शुरू हो सकता है।


 
आईपीएल का आगाज ऐसे तो अप्रैल के पहले हफ्ते में होता है लेकिन अगले साल 2019 में आईसीसी विश्व कप और आम चुनाव को देखते हुए बीसीसीआई अप्रैल की जगह मार्च में आईपीएल का आयोजन शुरू कर सकती है।

अगले साल मार्च से लेकर मई के बीच में चुनाव होते हैं तो फिर आईपीएल को भारत के बाहर भी आयोजित किया जा सकता है। 2014 में चुनावों के चलते आईपीएल को 19 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट किया गया था।

 
लोढ़ा पैनल की सिफारिशों के मुताबिक आईपीएल और किसी अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच 15 दिनों का अंतर होना जरूरी है। वही आईसीसी के नियमों के मुताबिक टीमों को टूर्नामेंट शुरू होने से दो सप्ताह पहले से ही प्रमोशन आदि के लिए उपलब्ध होना जरूरी है। ऐसे में बीसीसीआई के पास आईपीएल को मई के दूसरे सप्ताह तक खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख