ठाकुर ने किया हिमाचल को खेल सुविधाओं का वादा

शुक्रवार, 27 मई 2016 (19:36 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का शुक्रवार को उनके गृह जिले में भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्होंने राज्य को खेलों में और अधिक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। 
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के भी प्रमुख ठाकुर ने कहा कि मेरा प्रमुख लक्ष्य पूरे भारत में सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देना है तथा हिमाचल प्रदेश को इसका पर्याप्त हिस्सा मिलेगा। मैं यह आश्वस्त करुंगा कि भारत में सभी प्रकार के खेलों में क्रिकेट ही शीर्ष स्थान पर रहे। इसके साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारुपों में बेहतर से बेहतर प्रतिभा ही भारत का प्रतिनिधित्व करे।
 
बीसीसीआई का बॉस बनने के बाद से पहली बार अपने गृह जिले आने पर ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं तथा पार्टी प्रशंसकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ठाकुर ने कहा कि मैं आज जिस भी मुकाम पर हूं वो लोगों के प्यार तथा दुआओं की वजह से ही हूं। इससे पहले वह अपने धूमल परिवार की कुलदेवी मान अवाहदेवी मंदिर भी गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें