सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच गुरुवार को हुई बैठक में संबद्ध अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि 27, 28 अगस्त को होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज से पहले खिलाड़ियों का वीजा मुद्दा निपटा लिया जाएगा। बैठक में इस बात की भी संभावना व्यक्त की गई कि अगले साल दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज भी कराई जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम, फोटो तथा अन्य जरूरी कागज जमैका स्थित अमेरिकी दूतावास को भेज दिए हैं, जहां मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। वीजा के अलावा डब्ल्यूआईसीबी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) से अमेरिका में मैच कराए जाने के संबंध में आधिकारिक रूप से स्वीकृति भी लेनी होगी।