ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले सूर्यकुमार यादव ने दी अंडर-19 टीम को कीमती सलाह

WD Sports Desk
शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (12:32 IST)
India vs Australia : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार को भारतीय अंडर-19 टीम (Under-19 Team) में शामिल खिलाड़ियों को अपने अद्वितीय कौशल का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने, टीम के रूप में एकजुट होने और प्रक्रिया पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 

खेल के सबसे छोटे प्रारूप से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद भारत के टी20 कप्तान नियुक्त किए गए 33 वर्षीय सूर्यकुमार ने भारत की जूनियर टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अंडर-19 क्रिकेटरों के साथ बातचीत की।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘भारत की लड़कों की अंडर-19 टीम में शामिल खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ श्रृंखला की तैयारियों के तहत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने शिविर के इतर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत करने का सुनहरा अवसर मिला।’’
 
एनसीए के एक सूत्र ने कहा कि सूर्यकुमार ने लड़कों से कहा कि वे अपने अद्वितीय कौशल के साथ पूरा न्याय करें और प्रक्रिया पर भरोसा रखें।

<

The India Under -19 Boys had an unforgettable experience interacting with India T20 International Captain Surya Kumar Yadav on the sidelines of their camp at the National Cricket Academy as part of their preparations for the series against Australia Under - 19 boys. pic.twitter.com/vwHEkVfw7B

— BCCI (@BCCI) September 13, 2024 >
सूर्यकुमार ने कहा,‘‘आप जैसे हो हमेशा वैसे ही बने रहना। आप में से प्रत्येक के पास एक विशिष्ट कौशल है और उसके साथ पूरा न्याय करें। प्रक्रिया और दिनचर्या पर अधिक ध्यान केंद्रित करें। परिणाम स्वयं ही आपके अनुकूल होगा।’’
 
टीम में भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी हैं। उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान एक दिवसीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे।


 
भारत अंडर-19 टीम पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को 50 ओवर के तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 से भिड़ेगी। इसके बाद 30 सितंबर से चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच होंगे। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख