INDvsENG रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिनरों की भारतीय तिगड़ी ने आज खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंबदाजी का मुजाहिरा करते इंग्लैंड के आठ विकेट झटकते हुए उसके रनों पर लगाम लगा दी है। इंग्लैंड ने चायकाल तक आठ विकेट पर 215 रन बना लिये है और कप्तान बेन स्टोक्स 43 रन और मार्क वुड सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
अक्षर पटेल ने 43वें ओवर में बेन फोक्स चार रन को श्रीकर भरत के हाथों स्टंप कराकर आउट कर दिया। रेहान अहमद 13रन बनाकर आउट हुये। उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच आउट कराया। टॉम हार्टली 23 रन को जडेजा ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा इंग्लैंड को आठवां झटका दिया।चायकाल तक रवींद्र जडेजा तीन विकेट, रवि अश्विन और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिये। वहीं बुमराह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।