ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ में फ्रैक्चर की होने वाली सर्जरी कारण भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में नहीं खेल पायेंगे।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चिकित्सा सदस्य के साथ पिछले दो हफ्तों से चल रही लंबी बातचीत के बाद ग्रीन ने सर्जरी कराने फैसला किया है। इस सर्जरी के बाद उन्हें पूरी तरह ठीक होने में नौ महीनों तक का समय लग सकता है। हालांकि सीए को मानना है कि ग्रीन छह महीनों में वापसी कर सकते हैं।