10 मार्च 1985 को खेले गए इस फाइनल में पाकिस्तान टीम में बड़े-बड़े नाम थे, मसलन इमरान खान, जावेद मियांदाद, रमीज राजा, मुदस्सर नजर, वसीम राजा, सलीम मलिक, मोईन खान..इस मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे और कपिल देव ने 23 रन देकर 3 और शिवरामकृष्णन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने 47.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 177 रन बना डाले थे। रवि शास्त्री (नाबाद 63) के अलावा कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 67 रनों की पारी खेली थी।