कार्डिफ। पाकिस्तान भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। आज उसने एकतरफा सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद डाला। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के विरुद्ध टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार किया लेकिन उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर में 211 रन के मामूली स्कोर पर ही धराशायी हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 31.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना डाले। 35 रन देकर तीन विकेट लेने वाले हसन अली को 'मैन ऑफ द मैच' मैच घोषित किया गया। बाबर आजम 38 और मोहम्मद हफीज 31 रन पर नाबाद रहे।
जीत के लिए 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में सिर्फ दो विकेट खोए। आउट होने वाले बल्लेबाज हैं फखर जमाल, जिन्होंने 58 गेंदों पर 57 रनों की तेज पारी खेली। इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल है। अजहर और फखर के बीच पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े गए।
फखर के बाद अजहर अली पाक टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाकर 76 रन पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व एक छक्का लगाया। अजहर जब आउट हुए तब पाकिस्तान को जीत के लिए 106 गेंदों में 39 रनों की आवश्यकता थी।
लेकिन इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की अविजित भागीदारी करने पाकिस्तान को आसान जीत दिला दी। यह जीत कितनी आसान रही, इसका अंदाज यहीं से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान को जीत के लिए जब 1 रन चाहिए था, तब मैच की 78 गेंद शेष थीं। 37वें ओवर की पहली गेंद पर हफीज ने विजयी चौका जड़ डाला। 15 जून को बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी के इस बेहद अहम मुकाबले में इंग्लैंड के दर्शकों को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे और पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी के आगे उन्होंने आत्मसमर्पण कर डाला। मैच में जब आखिरी गेंद फेंकी जानी थी, उसके ठीक पूर्व इंग्लैंड का दसवां विकेट मार्क वुड (3) के रूप में रन आउट हो गया।
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेरमी बेस्ट्रो और जो रूट ने 43-43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोर्गन ने 33 और बेन स्ट्रोक ने 33 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज करिश्मा करने में बुरी तरह नाकाम रहे। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। डेब्यू मैच खेल रहे 25 साल के रुमन सईद ने 44 रन देकर 2 और जुनेद खान ने 42 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में लिखवाए।
इस मैच में पाकिस्तान के तुरुप के इक्के कहे जाने वाले गेंदबाज मोहम्मद आमिर पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आने की वजह से नहीं खेल रहे थे। यही कारण है कि कप्तान सरफराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हरा चुका था और आज उसने एक बार फिर 212 रन के टारगेट को हासिल कर डाला।