धर्मशाला। विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज भारत के चेतेश्वर पुजारा एक सत्र में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपनी 57 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया में 'श्रीमान भरोसेमंद' के नाम से मशहूर हो गए पुजारा ने 2016-17 सत्र में 22 पारियों में 65.80 के औसत से 1,316 रन बनाए हैं जिनमें 4 शतक शामिल हैं।
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा है और उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 2005-06 के सत्र में 23 पारियों में 78.05 के औसत से 1,483 रन बनाए थे जिसमें 8 शतक शामिल थे।