लंदन। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने स्पेसकेवर्स काउंटी चैंपियनशिप 2017 सत्र के आखिरी चार मैचों के लिए अपने क्लब नॉटिंघमशायर में लौटने की पुष्टि कर दी है। पुजारा ने नॉटिंघमशायर के लिए डिवीजन-2 के मैचों में पहले भी अहम भूमिका निभाई है।
पिछले सत्र में रेलिगेशन में पहुंच गई नॉटिंघमशायर इस बार शीर्ष लीग में अपनी जगह वापसी के लिए संघर्ष कर रही है। पुजारा हाल ही में श्रीलंका के टेस्ट दौरे से वापस लौटे हैं जहां उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में दो शतकों सहित 77.25 के औसत से 309 रन बनाए थे।
वह नॉटिंघमशायर के लिए ट्रेंट ब्रिज में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ घरेलू मैच के अलावा ट्रेंट ब्रिज में वार्सेस्टरशायर और होप में ससेक्स के लिए मैचों में उपलब्ध रहेंगे। पुजारा ने नॉटिंघमशायर के लिए डिवीजन-2 के मैचों में पहले भी अहम भूमिका निभाई है और सत्र के शुरू में चार मैचों में 44.6 के औसत से 223 रन बनाए थे।
नॉटिंघमशायर के कोच पीटर मूर्स ने कहा खुशी की बात यह है कि पुजारा इस सत्र के शुरू में भी क्लब का हिस्सा थे और वह मैदान और मैदान के बाहर की स्थितियों को अच्छे से जानते हैं। वे एक बढ़िया खिलाड़ी हैं और भारत के लिए वे टेस्ट टीम में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। हमें खुशी है कि अच्छी फार्म में खेल रहा एक खिलाड़ी हमारी टीम में आ रहा है। यह हमारी टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है। (वार्ता)