चेतेश्वर पुजारा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन कल उन्होंने हेडिंग्ले के लीड्स टेस्ट में जो मेहनत की थी उसका फल आज मिलेगा यह सोचकर वह चौथे दिन क्रीज पर उतरे। लेकिन चेतेश्वर पुजारा तीसरे दिन के स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ सके और 91 पर पगबाधा आउट हो गए।
लंबे समय से उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय थी। लेकिन यह पारी पुजारा और टीम इंडिया दोनों के लिए राहत की खबर लेकर आया बस इस बात की कसक रह गई कि अगर यह पारी शतक में तब्दील हो जाती तो ज्यादा बेहतर रहता।
चेतेश्वर पुजारा ने 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। कल उन्होंने पारी की शुरुआत काफी तेज करी थी। ओवरटन की गेंद पर चौका मारकर उन्होंने अपना 40वां अर्धशतक पूरा किया था।