पुजारा ने रिजवान को कहा जन्मदिन मुबारक तो पगला गए पाकिस्तानी फैंस

शुक्रवार, 3 जून 2022 (16:16 IST)
चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए एक साथ काफी समय बिताया है। दोनों में दोस्ती भी हो गई और चेतेश्वर पुजारा ने मोहम्मद रिजवान को गुरुवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेशित की।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टी-20 विश्वकप 2021 में भारत पर जीत दिलाने वाले विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज को जन्मदिन की बधाई दी।

Happy birthday @iMRizwanPak! Have a fabulous year ahead. pic.twitter.com/iUOjvDT2hx

— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) June 1, 2022
इस पर कुछ पाकिस्तानी फैंस ने अजीबो गरीब ट्वीट्स किए।कुछ ने कहा पुजारा को पाकिस्तान भेजने की फरमाइश नहीं आई कुछ ने कहा कि पुजारा को देशद्रोही क्यों नहीं साबित किया। ऐसे तमाम तरह के कटाक्ष पाक फैंस ने ट्वीट पर जवाब के माध्यम से कि

It's proven here.
Pujara is an ISI agent.

— #IamImranKhan (@AsadAliBobak) June 1, 2022

Ye indians ko kya ho gaya ha ? Ye " pakistan chalay jao " walay comments q nai kr rahay?

— Qadeer Khan (@Qadeer8799702) June 1, 2022

Must be already declared anti national by Sanghis

— Basit Khan (@BasitKh68) June 1, 2022
पुजारा ने मदद की रिजवान की

पुजारा और रिजवान ने पिछले महीने के शुरू में डरहम के खिलाफ 154 रन की साझेदारी की थी। इन दोनों के एक ही टीम से खेलने पर सोशल मीडिया में सकारात्मक टिप्पणियां भी देखने को मिली थी। वर्ष 2021 में आईसीसी के वर्ष खिलाड़ी चुने गये रिजवान अटूट एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करने के मामले में पाकिस्तान के यूनिस खान और फवाद आलम को विशेष श्रेणी में रखते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने पुजारा को भी इस सूची में शामिल कर लिया है।

रिजवान ने पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वह बहुत अच्छा और प्यारा इंसान है। उनकी एकाग्रता और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता लाजवाब है। अगर आपको उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है, तो आपको यह सीखना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एकाग्रता को लेकर मैंने यहां के कोच को भी बताया। मेरे पूरे करियर में मैंने जिन खिलाड़ियों को एकाग्रता के मामले में अव्वल पाया उनमें यूनिस भाई, फवाद आलम और वह (पुजारा) शामिल हैं।’’

रिजवान ने कहा, ‘‘एकाग्रता और ध्यान केंद्रित करने के मामले में पूजारा मेरी सूची में दूसरे और फवाद आलम तीसरे स्थान पर हैं। मैं इन तीन खिलाड़ियों को इस मामले में अव्वल आंकता हूं। ’’नियमित तौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने से लंबे प्रारूप में बल्लेबाजी प्रभावित हो सकती है और रिजवान ने कहा कि पुजारा की सलाह ने इसमें उनकी मदद की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी